• Fri. Dec 5th, 2025

सावन 2025: हर दिन इस दिशा में जलाएं दीपक, मिलेगी शिव कृपा और धन संपत्ति

08 जुलाई 2025 : सावन मास की शुरुआत 11 जुलाई दिन शुक्रवार से हो रही है और सावन मास का समापन 9 अगस्त दिन शनिवार को है. इस बार सावन में 4 पवित्र सोमवार का व्रत किया जाएगा और सावन का पहला सोमवार 14 जुलाई को है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन मास का हर दिन बेहद चमत्कारिक होता है और अगर सच्चे मन से भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना की जाए तो उनका आशीर्वाद भी प्राप्त होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, सावन के हर दिन दीपक जलाना बहुत शुभ माना जाता है. ऐसा करने से ना केवल घर का वास्तु दोष दूर होता है बल्कि घर में माता लक्ष्मी का आगमन भी होता है. साथ ही दीपक जलाने से भगवान शिव और माता पार्वती के साथ पितरों का भी आशीर्वाद मिलता है. आइए जानते हैं सावन के पहले दिन से लेकर अंतिम दिन घर में कहां कहां हर रोज दीपक जलाना चाहिए…

हर रोज 5 मुखी दीपक जलाएं
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सावन मास 2025 में हर रोज प्रदोष काल में भगवान शिव के सामने 5 मुखी दीपक जलाना बहुत उत्तम माना गया है. अगर आप हर रोज दीपक नहीं जला पा रहे हैं तो सावन सोमवार की शाम को यह काम अवश्य करें. ऐसा करने से आपकी आर्थिक समस्याएं दूर होंगी और नौकरी व कारोबार में अच्छा लाभ होगा.

बेहद पवित्र है यह दिशा
सावन मास 2025 में हर रोज ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व दिशा में दीपक अवश्य प्रज्जवलित करना चाहिए. वास्तु शास्त्र में ईशान कोण को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है और यह दिशा देवी देवताओं का निवास स्थान माना गया है. वास्तु के अनुसार ईशान कोण घर का सबसे पवित्र स्थान माना जाता है और सावन मास में इस दिशा में दीपक जलाने से भगवान शिव के साथ सभी देवी देवता काफी प्रसन्न होते हैं और पितरों की भी कृपा प्राप्त होती है.

चौमुखी दीपक जलाने से मिलेगा लाभ
सावन मास 2025 में घर के मेन गेट पर मिट्टी का चौमुखी दीपक जलाना बहुत शुभ माना गया है. सावन में हर रोज मेन गेट पर सुबह शाम दीपक जलाने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है. साथ ही माता लक्ष्मी का घर पर आगमन भी होता है. अगर आप हर रोज सावन मास में दीपक नहीं जला पा रहे हैं तो कम से कम 4 पवित्र सोमवार को अवश्य दीपक जलाएं.

यहां दीपक जलाने से हर दोष होगा दूर
सावन मास 2025 में हर रोज किचन में घी का दीपक जलाना बहुत सौभाग्यशाली माना गया है. किचन यानी रसोई घर मां अन्नपूर्णा का स्थान माना गया है. सावन में हर रोज रसोई घर में दीपक जलाने से कभी धन धान्य की कमी नहीं होती है और घर के सभी सदस्यों की अच्छी तरक्की भी होती है. साथ ही रसोई घर में कोई दोष मौजूद होता है तो वह भी दूर हो जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *