• Fri. Dec 5th, 2025

सातारा लेडी डॉक्टर सुसाइड केस: रेप आरोपी सब-इंस्पेक्टर पुलिस ने गिरफ्तार किया

26 अक्टूबर 2025: महाराष्ट्र के सतारा जिले में एक महिला डॉक्टर की आत्महत्या के मामले ने पूरे राज्य को झकझोर दिया है। इस केस में अब बड़ा अपडेट सामने आया है। पुलिस ने फरार सब-इंस्पेक्टर गोपाल बदाने को गिरफ्तार कर लिया है। वह घटना के बाद से ही फरार था और उसकी तलाश में पुलिस कई दिनों से छापेमारी कर रही थी। इससे पहले पुलिस ने दूसरे आरोपी सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रशांत बनकर को गिरफ्तार किया था।

क्या है पूरा मामला

यह मामला सतारा के फलटण उपजिला अस्पताल में तैनात 28 वर्षीय महिला डॉक्टर का है। 23 अक्टूबर की रात उन्होंने एक होटल के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी थी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो डॉक्टर की हथेली पर कुछ नाम लिखे हुए थे, और कमरे से चार पेज का सुसाइड नोट बरामद हुआ था।

सुसाइड नोट में डॉक्टर ने आरोप लगाया था कि सब-इंस्पेक्टर गोपाल बदाने ने उनके साथ चार बार बलात्कार किया। सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रशांत बनकर लंबे समय से उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत दोनों के खिलाफ बलात्कार और आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में केस दर्ज किया।

सुसाइड नोट में बड़ा खुलासा — MP और PA का जिक्र

जांच के दौरान डॉक्टर का एक चार पन्नों का हस्तलिखित लेटर भी मिला, जिसमें उन्होंने एक सांसद (MP) और उसके निजी सचिव (PA) का उल्लेख किया है। हालांकि, किसी का नाम स्पष्ट रूप से नहीं लिखा गया है। डॉक्टर ने यह भी लिखा कि उनसे कई बार पोस्टमार्टम रिपोर्ट बदलवाने का दबाव बनाया जा रहा था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इसी कारण वह लंबे समय से तनाव में थीं और मानसिक रूप से टूट चुकी थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *