• Fri. Dec 5th, 2025

20 लाख की डकैती के बाद मचा हड़कंप, सायरन बजे, पुलिस की गाड़ियां दौड़ीं

13 जुलाई 2025 स्वप्नील एरंडोलीकर, सांगली : सांगली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए डकैती के एक आरोपी को महज तीन घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। यह डकैती सांगली-सातारा सीमा पर स्थित भुईज थाना क्षेत्र में हुई थी। 12 जुलाई 2025 की रात 2:43 से 3:45 बजे के बीच कुछ लोगों ने एक व्यापारी से 20 लाख रुपये लूट लिए थे।

व्यापारी पर हुआ था हमला

पुलिस के मुताबिक, सराफ व्यापारी विशाल पोपट हासबे (निवासी हिवरे, तहसील खानापुर, जिला सांगली) और उनके साथियों पर 8 से 10 लोगों की टोली ने हमला कर 20 लाख रुपये नकद लूट लिए। सातारा कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही सांगली पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे के निर्देश पर तत्काल कार्रवाई शुरू की गई।

आरोपी का हुआ एक्सीडेंट, फिर भागा डोंगर में

पुलिस निरीक्षक सतीश शिंदे की टीम ने जांच शुरू की। इसी दौरान हवलदार उदय साळुंखे और सागर टिंगरे को सूचना मिली कि तासगांव के पास आरोपी की गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ है। हादसे के बाद चोर डोंगर (पहाड़ी) में भाग गए।

डोंगर में छिपे आरोपी को पकड़ा

गांववालों की मदद से पुलिस ने पहाड़ी इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया और विनीत राधाकृष्णन (उम्र 30, निवासी पलाकाठ, केरल) नामक आरोपी को छिपी हुई अवस्था में पकड़ लिया। उसने अपना अपराध स्वीकार किया और बताया कि उसके बाकी साथी फरार हैं। पुलिस के अनुसार, यह आरोपी पहले से ही हाईवे लूटपाट के कई मामलों में वांछित था। आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी मेडिकल जांच कराई गई और लूट में इस्तेमाल की गई कार को जब्त कर लिया गया है। आगे की जांच भुईज पुलिस कर रही है।

सांगली में बढ़ रही आपराधिक घटनाएं

सांगली जिले में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। हाल ही में वाल्मिकी आवास क्षेत्र में 24 वर्षीय युवक सौरभ कांबळे की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। अज्ञात हमलावरों के इस हमले से इलाके में डर का माहौल है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

सांगली पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की चारों ओर सराहना हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *