गुरदासपुर 21 जून 2025: संयुक्त किसान मोर्चा, जिला गुरदासपुर गांव घराला की 80 एकड़ जमीन पर ‘अर्बन स्टेट कॉलोनी’ बनाने के लिए शुरू की गई कार्रवाई को रुकवाने के लिए पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। इस कॉलोनी के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया 6 जून को अखबारों में प्रकाशित अधिसूचना के जरिए शुरू हुई थी, जिसके विरोध में आज एक प्रतिनिधिमंडल ने आम आदमी पार्टी के हलका इंचार्ज और पंजाब हेल्थ सिस्टम कॉर्पोरेशन के चेयरमैन रमन बहल से मुलाकात की।
इस प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई संयुक्त रूप से मख्खन सिंह कुहार, गुरविंदर सिंह जीवन चक्क, ध्यान सिंह ठाकुर, गुरदीप सिंह मुस्तफाबाद, सुखदेव सिंह भागोकांवां, बरिंदर सिंह, सोना शाह, बलप्रीत सिंह प्रिंस, अमरजीत कौर, परमजीत कौर, रघुबीर सिंह चहल, अजीत सिंह हुंदल आदि नेताओं ने की। इस दौरान 80 एकड़ जमीन के कई मालिक किसान भी उपस्थित रहे।
आंदोलनकारी नेताओं ने किसानों के हस्ताक्षर सहित एक ज्ञापन रमन बहल को सौंपा, जिसमें यह अपील की गई कि गांव घराला के ज़मीन मालिक अपनी जमीन अर्बन स्टेट कॉलोनी के निर्माण के लिए बिल्कुल भी नहीं देना चाहते। उन्होंने बताया कि पहले ही गांव की अधिकांश जमीन हाईवे, बायपास, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट और नए बस स्टैंड जैसी परियोजनाओं के लिए अधिग्रहित की जा चुकी है।
आंदोलनकारियों ने स्पष्ट किया कि वे किसी भी कीमत पर अपने गांव को उजड़ने नहीं देंगे और उसी तरह से एकजुट संघर्ष करेंगे जैसा कि पहले गोपाल नगर के प्लॉटों की पुनः प्राप्ति के लिए किया गया था। उस संघर्ष में रमन बहल ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया था।
प्रतिनिधिमंडल ने उनसे आग्रह किया कि वे इस न्यायपूर्ण लड़ाई में SKM का साथ दें और मुख्यमंत्री भगवंत मान के उस ऐलान को लागू करवाने में सहयोग करें, जिसमें कहा गया था कि किसानों की मर्जी के बिना किसी भी ज़मीन का अधिग्रहण नहीं किया जाएगा।
रमन बहल ने भरोसा दिलाया कि वह इस अधिसूचना को हर हाल में रद्द करवाएंगे। इस अवसर पर कुलजीत सिंह सिद्धवां जमिता, मलकीयत सिंह बुढाकोट, गुरदेव सिंह रौंकी, पलविंदर सिंह, बरिंदर सिंह लाडी, दविंदर कौर, कंवरपाल सिंह, मंपी राणा हीरा, और जगीर सिंह आदि भी उपस्थित थे।
