रोहतक 25 जनवरी 2026 : वर्ष 2024 में रोहतक के महम खंड में हुए डबल मर्डर मामले के आरोपी 5 हजार के ईनामी बदमाश विक्की उर्फ मोगली का दिल्ली में एनकाऊंटर किया गया है जिसमें वह गोली लगने से घायल हो गया है। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया है।
बताया जा रहा है कि इस दौरान उसका सहयोगी चंद्रभान भी साथ था जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि विक्की पर महम में डबल मर्डर करने के अलावा सांपला में भी एक मर्डर करने का केस दर्ज है। विक्की उर्फ मोगली बदमाश हिमांशु भाऊ का करीबी है। विक्की पर हथियार सप्लाई करने के मामले भी दर्ज है। विक्की के पास से 32 बोर की पिस्तौल, 12 कारतूस बरामद हुए। उसके सहयोगी चंद्रभान के पास 6 कारतूस व 1 देसी बंदूक जब्त की गई। पुलिस ने मुठभेड़ दौरान प्रयोग की गई आरोपियों की कार को भी जब्त कर लिया। विक्की बहादुरगढ़ जबकि उसका साथी चंद्रभान दिल्ली के रोहिणी का रहने वाला है। चंद्रभान के आपराधिक रिकार्ड की जांच चल रही है।
जानकारी मुताबिक महम ब्लॉक में अप्रैल 2024 के दौरान लोहारू निवासी वजीर कोर्ट में तारीख पर आया था। जब वजीर वापस भिवानी जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था तभी बाइक सवार 2 लोगों ने उसे गोली मार दी। वजीर के भाई रामनिवास ने पुलिस में शिकायत देकर अंकित उर्फ गोधू के परिवार पर केस दर्ज करवाया था। रामनिवास ने बताया कि उनके परिवार की अंकित के परिवार से रंजिश चल रही है। अंकित ने अपने परिवार व दोस्तों के साथ मिलकर उसके भाई वजीर की हत्या की। साथ ही गांव किशनगढ़ निवासी बबलू नंबरदार की भी गोलियां मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी विक्की पर 5 हजार का ईनाम भी घोषित कर रखा था।
