• Tue. Jan 27th, 2026

Rohit Pawar को अधिवेशन में झटका, ED ने दाखिल किया आरोपपत्र

12 जुलाई 2025 राष्ट्रवादी शरदचंद्र पवार गट के विधायक रोहित पवार को ईडी ने बड़ा झटका दिया है। उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूरक आरोपपत्र (supplementary chargesheet) दाखिल किया गया है। यह मामला 2019 में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) द्वारा दर्ज FIR पर आधारित है।

क्या है आरोप?
ईडी का आरोप है कि कन्नड सहकारी साखर कारखाना (Kannad SSK) को बारामती एग्रो ने कथित तौर पर हेराफेरी वाले नीलामी (rigged auction) के ज़रिए कौड़ियों के भाव खरीदा।

  • MSCB ने 2009 में कर्ज वसूली के लिए फैक्ट्री जब्त की थी।
  • नीलामी में जानबूझकर reserve price कम रखा गया।
  • नातेदारों व निजी संस्थाओं को नियमों को ताक पर रखकर संपत्ति बेची गई।

ईडी की कार्रवाई:

  • रोहित पवार और कुछ अन्य पर आरोपपत्र दाखिल
  • 121.47 करोड़ की संपत्ति जब्त
  • मार्च 2023 में बारामती एग्रो की 50.20 करोड़ की संपत्ति (जमीन, फैक्ट्री, मशीनरी) अस्थायी रूप से सीज़
  • ईडी ने विशेष PMLA कोर्ट में आरोपपत्र दाखिल किया, कोर्ट से संज्ञान लेना अभी बाकी

पृष्ठभूमि:
जनवरी 2023 में ईडी ने रोहित पवार से जुड़ी संपत्तियों पर छापेमारी की थी। इसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए मुंबई ऑफिस बुलाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *