दीनानगर 09 अक्टूबर 2024 : दिनदहाड़े मोटरसाइकिल सवार तीन लुटेरे एक युवक से 7 मोबाइल फोन और चांदी की चेन लूटकर फरार हो गए। इस संबंध में जानकारी देते हुए पीड़ित युवक रिमांशु शर्मा निवासी गांव मराड़ा ने बताया कि उसकी गांव मराड़ा में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान है। आज दोपहर को पीड़ित अपना मोबाइल फोन ठीक करवाने के लिए मराडे से दीनानगर अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था, जब वह झखरपिंडी के पास लापता पुल के पास पहुंचा तो राजवाहे के साथ वाली सड़क पर दीनानगर की तरफ से स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक आए।
उन्होंने उक्त युवक को रोका और उसके साथ हाथापाई की और उसके गले पहनी चांदी की चेन, उसकी किट में से रिपेयर होने वाले 6 मोबाइल फोन और उसकी जेब में रखा उसका अपना मोबाइल फोन छीन लिया और गांव अवांखा की ओर भाग निकले। पीड़ित युवक ने जब उनका पीछा किया तो उसकी खाली किट अवांखा डीएवी स्कूल के पास मिली। पीड़ित युवक ने इस लूट की शिकायत दीनानगर पुलिस को दी है।
