• Fri. Dec 5th, 2025

करोड़ों की सड़कें बनी मक्की के दानों जैसी, तस्वीरों ने खोली पोल

जालंधर 26 अगस्त 2025 : नगर निगम द्वारा हाल ही में बनाई गई करोड़ों रुपए की सड़कें बरसात के इस सीजन दौरान बुरी तरह उखड़ गई हैं जिससे लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। पिछले कुछ महीनों में निगम ने शहर की अधिकतर सड़कों पर लुक बजरी डालकर मुरम्मत और नई सड़क बनाने का दावा किया था। इस पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए, लेकिन बरसात के चल रहे दौर ने इन दावों की पोल खोल कर रख दी है। सड़कों पर पानी भरने से जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं।

वहीं, सड़क उखड़ने से फैली बजरी पर फिसलकर लोग घायल हो रहे हैं। राहगीरों और वाहन चालकों को आए दिन चोटिल होना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि नगर निगम के अधिकारियों को जनता की किसी भी तरह की चिंता नहीं है। हालात ऐसे हैं कि शहरवासी रामभरोसे होकर रह गए हैं।स्थिति यह है कि कई इलाकों में पैदल निकलना तो दूर, वाहनों का चलाना भी बेहद खतरनाक साबित हो रहा है। शहर का बुरा हाल देखकर लोग निगम प्रशासन को इस स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *