प्रयागराज 17 जनवरी 2026 : माघ मेले के दौरान प्रमुख स्नान पर्व मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज में कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों में 20 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि स्नान पर्वों के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन से यातायात व्यवस्था प्रभावित रहने की संभावना है। इसी कारण आवागमन में होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुए 16 से 20 जनवरी तक प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय बंद रहेंगे।
बताया गया है कि 16 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर गंगा और संगम में एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के स्नान करने का अनुमान है। वहीं 18 जनवरी को मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ने की संभावना जताई गई है।
