हरियाणा 27 फरवरी 2025 : हरियाणा सरकार ने 42 ड्राइवरों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं। 7 साल पहले हरियाणा कर्मचारी चयन आयोगा द्वारा 2017 में रोडवेज में भर्तियां निकाली गई थी।
बताया जा रहा है कि साल 2018 में नियुक्ति प्रक्रिया पुरी हो गई और कई अभ्यर्थियों को वेटिंग लिस्ट में रख लिया गया था। कई साल बीत जाने के बाद भी उनकी जॉइनिंग नहीं कराई गई थी। इससे परेशान होकर अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट से गुहार लगाई। अब हाईकोर्ट के आदेशों को मानते हुए सरकार ने इनकी नियुक्तियों के आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं इन सभी 42 ड्राइवरों को डिपो भी अलॉट हो चुके हैं। विभाग द्वारा सिर्फ इनकी ज्वाइनिंग कराना बाकी है।
