• Fri. Dec 5th, 2025

गाड़ी में खाना देने से मना करने पर बदमाशों ने ढाबे में की तोड़फोड़, नशे में थे आरोपी

Miscreants vandalized the Dhaba

यमुनानगर 16 मार्च 2025 यमुनानगर जिले के गांव बबल के पास एक पंजाबी ढाबे पर देर रात कार में सवार चार युवकों ने जमकर तोड़फोड़ की। ढाबा संचालक की मानें तो चारों बदमाश नशे में धुत थे और गाड़ी में बैठकर वह शराब पी रहे थे। इन लोगों ने गाड़ी के अंदर ही खाने का ऑर्डर दिया। ढाबा संचालक ने जब गाड़ी के अंदर खाना देने से मना किया तो बदमाशों द्वारा ढाबे संचालक से गाली गलौज शुरू कर दिया और तभी एक युवक गाड़ी सड़क पर ले गया और तेज स्पीड में गाड़ी को लाकर सीधा ढाबे के अंदर काउंटर में मारा। एक के बाद एक कई बार ऐसा किया। ढाबे का पूरा सामान जिसमें काउंटर फ्रिज, फ्रीजर कुर्सियां, मेज सबको तहस-नहस कर दिया। 

हालात को देखते हुए ढाबा संचालक और उनके साथी वहां से भाग गए, क्योंकि हमलावर डंडे और तलवारों से भी हमला करने लग गए थे। ढाबा संचालक ने इस मामले की सूचना 112 पर दे दी। हालांकि इस पूरे हादसे के दौरान बदमाशों में से एक युवक को चोट भी लगी है। ढाबा संचालक का कहना है कि बदमाशों ने तोड़फोड़ तो की ही, वहीं काउंटर में बने गल्ले पर भी हाथ साफ कर दिया। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *