• Fri. Dec 5th, 2025

रत्नाकर गुट्टे का खुलासा: भय्यूजी महाराज ने बचाई थी धनूभाऊ की जान

परभणी 02 दिसंबर 2025 : “धनूभाऊ, आपका इंदौर में मर्डर हो सकता था, लेकिन दिवंगत भय्यूजी महाराज ने आपको बचा लिया था। आप किस होटल में थे, यह भी मुझे पूरी जानकारी है,”— ऐसा सनसनीखेज दावा गंगाखेड़ के विधायक रत्नाकर गुट्टे ने किया है। स्थानीय स्वराज संस्थाओं के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गंगाखेड़ में आयोजित जनसभा में उन्होंने पूर्व मंत्री धनंजय मुंडे पर जमकर निशाना साधा।

रत्नाकर गुट्टे ने क्या कहा?

गुट्टे ने कहा, “धनूभाऊ, इंदौर में आपका मर्डर हो सकता था, लेकिन भय्यूजी महाराज ने आपको बचाया। आप किस होटल में थे, यह भी मुझे पता है, लेकिन सब कुछ मैं अभी नहीं बताऊंगा। आपने शुरुआत की है, लेकिन अंत मैं करूंगा। आपने 2024 विधानसभा चुनाव में मुझे हराने की हर कोशिश की। आपने किन-किन लोगों को मेरे खिलाफ उतारा, कितनी ताकत लगाई—सब मुझे पता है। लेकिन मेरे गंगाखेड़ के लोग ही मेरी बुलेटप्रूफ जैकेट हैं, इसलिए आप मुझे नहीं हरा पाए और मैं भारी मतों से जीता।”

गुट्टे ने आगे कहा, “आपने मुझे नीरव मोदी कहा, लेकिन वास्तव में आप विजय माल्या हैं, क्योंकि आपकी पसंद-नापसंद और उनकी पसंद एक जैसी है। आप गंगाखेड़ आए, तो मुझे परली पहुंचने में सिर्फ 15 मिनट लगते हैं। मैं राजा हूं, किसी भी पार्टी के मंच पर जा सकता हूं। मैं जाऊंगा भी, लेकिन धनूभाऊ, आपका हिसाब किए बिना नहीं रुकूंगा।”

सभा में गुट्टे ने पुरानी बातें भी खोलीं। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले धनंजय मुंडे गंगाखेड़ आए थे और अपनी बहन एवं नगरपालिका अध्यक्ष पद की उम्मीदवार उर्मिला केंद्रे के प्रचार में उन्होंने गुट्टे पर तीखे हमले किए थे। उन्होंने कहा था कि गुट्टे ने किसानों के नाम पर 1,600 करोड़ रुपये का कर्ज उठाया और उन्हें नीरव मोदी बताया था।

इसका जवाब देते हुए गुट्टे ने कहा, “पिछले कई सालों में आपके खिलाफ कई आरोप लगे, हर कोई आपके खिलाफ बोल रहा था, लेकिन मैंने कभी एक शब्द नहीं कहा। अब आप खुद गंगाखेड़ आए और मेरे खिलाफ बोले, इसलिए अब मैं भी आपके खिलाफ बोलूंगा और आपका हर सच सामने लाऊंगा।”

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जगमित्र चीनी मिल के लिए शेयरों के नाम पर लिए गए पैसों का क्या किया गया, और देवस्थान की जमीनें हड़पने जैसे सवाल भी उठाए।

एक तरह से देखें तो गंगाखेड़ नगरपालिका को लेकर शुरू हुआ यह विवाद अब और तेज़ होने के संकेत दे रहा है। क्योंकि मंच से ही गुट्टे स्पष्ट कह चुके हैं—“शुरुआत आपने की है और अंत मैं करूंगा।” आने वाले दिनों में दोनों नेताओं के बीच टकराव और बढ़ने के पूरे आसार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *