28 सितंबर 2025: पंजाबी गायक राजवीर जवंदा को लेकर सिंगर रंजीत बावा ने एक पोस्ट शेयर की है जिसमें वह राजवीर जवंदा की सेहत को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं और कहा कि राजवीर रिकवर कर रहा है। उनकी लोगों से अपील है कि वह सोशल मीडिया पर प्लीज कोई राजवीर जवंदा की आर.आई.पी. वाली पोस्ट न डालें। अपने आप से कुछ न लिखें। उन्होंने कहा कि अगर कुछ करना है तो उनके लिए अरदास करें कि परमात्मा उन्हें जल्दी तंदरुस्ती बख्शे।
पंजाबी सिंगर रंजीत बावा ने कहा कि सोशल मीडिया पर अपने पेज के व्यूज बढ़ाने के लिए कोई गलत अफवाह मत फैलाएं। उनकी बेनती है कि सिर्फ दुआ और अरदास करें कि वह तंदरुस्त होकर घर अपने परिवार में पहुंचे। परमात्मा उन्हें चढ़दी कला में रखें।
जानकारी के लिए बता दें कि मशहूर गायक राजवीर जवंदा हिमाचल प्रदेश के बद्दी के पास गंभीर सड़क हादसे का शिकार हो गए। जानकारी के अनुसार, हादसे के समय वे अपनी मोटरसाइकिल पर सवार थे। हादसा इतना भयानक था कि गायक को गंभीर चोटें आईं। उन्हें तुरंत फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति नाज़ुक बताई जा रही है। अस्पताल में उनका इलाज जारी है।
