• Fri. Dec 5th, 2025

हिसार में राणा माइनर टूटी, एयरपोर्ट की ओर बढ़ा पानी

हिसार 07 सितंबर 2025: हिसार में बारिश के कारण लोगों को जलभराव का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार देर रात को सेक्टर 3 के पास राणा माइनर टूट गई है। इससे एयरपोर्ट की तरफ पानी जा रहा है। मौके पर जेसीबी पहुंचकर बचाव कार्य में लगी हुई है। वहीं हिसार में पानी में लाखों एकड़ फसल पानी में डूब चुकी है और हजारों घरों में पानी घुस चुका है। गांवों में बहने वाली ड्रेनों ने अबकी बार सबसे ज्यादा तबाही मचाई है। इसके अलावा लगातार 7 दिन हुई बारिश का पानी शहर से लेकर गांवों तक में खड़ा है।

 हिसार जिले में 20 गांव ऐसे हैं 3 से 4 फुट तक पानी खड़ा है। यहां आबादी में पानी घुसने के कारण मकानों को छोड़ लोग पलायन कर चुके हैं। ऐसे में पलायन कर रहे लोगों के सामने खाने और पशुओं के लिए चारे का संकट खड़ा हो गया है। फसलों से नुकसान की भरपाई के लिए सरकार ने 276 गांवों के किसान के लिए ई-क्षति पोर्टल खोल दिया है। हिसार के गांव गुराना, लितानी, बधावड़, सुलखनी, घिराय, मिर्जापुर, आर्यनगर, शाहपुर, पातन-टोकस, बनभौरी, चैनत, भाटला सहित कई गांवों में जलभराव से स्थिति बिगड़ी हुई है। वही  हिसार में गंगवा के पास ड्रेन टूटने के कारण हुए जलभराव के कारण वहां हिसार-राजगढ़ रेलवे ट्रैक के आसपास भी पानी जमा होने के साथ ही उसके 300 मीटर के हिस्से से रिसना शुरू हो गया है। इससे ट्रैक पर खतरा मंडरा गया है।

 गंगवा के पास ड्रेन टूटने के कारण पानी भर गया था। रेलवे के इंजीनियर तीन दिन से डेरा डाले हुए हैं। शुक्रवार रात को अचानक से ट्रैक के पास गड्डा हुआ और पानी कैमरी के खेतों की तरफ ट्रैक के नीचे से रिसना शुरू हुआ। पानी खड़ा होने के कारण अभी डर बना हुआ है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार गंगवा के पास सवा किलोमीटर तक रेलवे ट्रैक पर गाड़ियों की स्पीड को 110 किलोमीटर प्रतिघंटा की बजाय 20 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से निकाला जा रहा है।

 इस रेलवे ट्रैक से हिसार राजगढ़ सहित करीब 50 ट्रेनें निकलती है। उत्तर रेलवे के दिल्ली यमुना ब्रिज पर जल भराव के कारण रेल यातायात लगातार प्रभावित हो रहा है। आज भी गाड़ी संख्या 54310 हिसार-दिल्ली रेलसेवा रद रहेगी। वर्षा के कारण ट्रेनें लगातार रद हो रही है। जिस कारण आम यात्रियों समेत व्यापारियों को भी भारी नुकसान हो रहा है। वर्षा के कारण हुए जलभराव के कारण छोटे व्यापारियों के साथ बड़े व्यापारियों का काम भी प्रभावित हो गया है। वही राजगढ़ रोड पर गंगवा के खेतो में  पानी भरा हुआ है। वही  रात को ही राजगढ़ रोड पर पानी पहुंच गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *