जालंधर 25 जुलाई 2025 : भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार जालंधर सैंट्रल के विधायक रमन अरोड़ा के करीबी महेश मुखीजा की जमानत याचिका पर अतिरिक्त सैशन जज जसविंदर सिंह की अदालत द्वारा 28 जुलाई सुनवाई होगी। साथ ही अदालत ने कमिश्नर को आदेश दिया है कि गार्ड भेजकर महेश मुखीजा को मैडीकल कॉलेज अमृतसर में भर्ती करवाया जाए और 28 जुलाई को अदालत में अपनी रिपोर्ट पेश करें।
