लखनऊ 27 नवंबर 2025 : उत्तर प्रदेश सरकार ने राम मंदिर में धर्म ध्वजा की स्थापना के बाद पर्यटकों की संख्या में तेजी से वृद्धि की संभावना जताते हुए कहा कि इस साल के अंत तक अयोध्या में 50 करोड़ पर्यटक आने की उम्मीद है। राज्य सरकार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, इस साल जनवरी से जून के बीच लगभग 23 करोड़ लोग अयोध्या आए, जो पहले की तुलना में चार से पांच गुना अधिक है।
इन देशों से आ रहे पर्यटक
बयान में कहा गया कि अब अमेरिका, यूरोप, रूस और कई अन्य एशियाई देशों से बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं और पर्यटकों की इस बढ़ोतरी ने अयोध्या को दुनिया के जाने-माने आध्यात्मिक नगरों में शामिल कर दिया है। अयोध्या में पर्यटकों की बढ़ती संख्या ने स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत किया है और इसका उत्तर प्रदेश के सकल राज्य घरेलू उत्पाद में लगभग डेढ़ प्रतिशत का योगदान है।
4 लाख करोड़ तक सालाना कारोबार पहुंचने का अनुमान
बयान के अनुसार, आने वाले वर्षों में शहर का सालाना कारोबार चार लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है। सरकार के मुताबिक, अयोध्या अब राज्य का सबसे अधिक देखा जाने वाला धार्मिक स्थल बन गया है और उम्मीद जताई कि वर्ष 2029 तक उत्तर प्रदेश एक हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने में अयोध्या अहम भूमिका निभाएगा।
