• Fri. Dec 5th, 2025

Rakhi पर भाई ने नाबालिग बहन से बलात्कार किया, मामला चौंकाने वाला

फिरोजपुर 26 अगस्त 2024 : फिरोजपुर के एक निकटवर्ती गांव में राखी वाले दिन आए सौतेले भाई ने अपनी करीब 14 वर्ष की बहन से दुष्कर्म किया, जिसे लेकर थाना कुलगढ़ी की पुलिस ने सौतेले भाई सोनू उर्फ सोनी वासी गांव झंडा तहसील सरदूलगढ़ जिला मानसा व सौतेली मां परमजीत कौर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

एस.आई. परमजीत कौर ने बताया कि करीब 13/14 वर्ष की नाबालिग जशनदीप कौर (काल्पनिक नाम ) ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसके पिता की दूसरी शादी परमजीत कौर से हुई है और पहली माता सुनीता रानी पिता से अलग रहती है। वहीं सौतेली मां के 4 बच्चे हैं, जिनमें से आरोपी सोनू उर्फ सोनी सरदूलगढ़ में रहता है।

सोनू 19 अगस्त को राखी वाले दिन घर आया और उसे कहने लगा कि तुझे बाहर घूमा कर लाता हूं। वह उसे खेतों में ले गया, जहां उससे जब्री दुष्कर्म किया। उसने सौतेली मां को बताया उसने कहा कि कोई बात नहीं। फिर पीड़िता ने जीतो को बताया तो वह उसे थाने ले गई, जहां पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *