3 अगस्त 2024 : बीते दिनों हुई तेज बारिश जहां किसानों और आम लोगों के लिए वरदान साबित हुई है। वहीं दूसरी ओर हलके के कई गांवों में बारिश गरीब लोगों के लिए कहर बनती साबित हो रही है। जलालाबाद के गांव घुबाया में दिहाड़ी करने वाले एक मजदूर परिवार के पक्के मकान की छत गिरने से मलबे में दबकर घरेलू कीमती सामान क्षतिग्रस्त हो गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मजदूर राज सिंह निवासी घुबाया ने बताया कि वह मजदूरी करके अपने परिवार का गुजारा करता है। कल सुबह जब तेज बारिश शुरू हुई तो वह अपने बच्चों को साथ लेकर अपने कमरे में चला गया। कुछ देर बाद बाले वाली छल से अचानक मिट्टी गिरी तो वह परिवार सहित कमरे से बाहर आ गए।
देखते ही देखते मकान की छत ढह गई और अंदर पड़ा सारा सामान मलबे के नीचे आने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पीड़ित ने कहा कि उनसे परिवार के पास सिर्फ एक मकान है। इसमें वह अपना जीवन व्यतीत कर रहे है। छत गिर जाने से खुले आसमान के नीचे रहने के लिए वह मजबूर हो गए हैं। पीड़ित राज सिंह और उसके परिवार ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से मांग की है कि विशेष गिरदावरी करवा कर उन्हें मकान बनाने के लिए मुआवजा दिया जाए ताकि वह अपने परिवार सहित वहां रह सकें।
