• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब-चंडीगढ़ में बारिश का अलर्ट, मौसम बदलेगा

पंजाब 05 दिसंबर 2024 :  मानसून के बाद सूखे बीते 2 महीने के बाद अब हलकी बूंदाबांदी  की उम्मीद बन रही है। 2012(मौजूदा हॉटा के मुताबिक) के बाद पहली बार एक साथ सूखे रहे अक्तूबर-नवंबर के बाद अब बारिश हो सकती है। लगभग 2 महीनों में अप्रत्याशित प्रदूषण और फिर समय से पहले कुछ दिनों तक छाए कोहरे के बाद अब वैस्टर्न डिस्टरबैंस लगातार सक्रिय हो रही है। 15 दिन में कश्मीर और ऊंचे इलाकों में बर्फबारी के बाद आने वाले दिनों में वैस्टर्न डिस्टरबैंस का नया स्पैल इस बार मैदानों में भी हलकी बूंदाबांदी के आसार पैदा कर रहा है। 

7 दिसंबर से दोबारा सक्रिय हो रही वैस्टर्न डिस्टरबैंस का असर इस बार मैदानों में भी होगा। संभावना जताई गई है कि 8 दिसंबर को चंडीगढ़ सहित पंजाब और हरियाणा में भी मौसम में बदलाव लाएगी। शनिवार रात से ही शहर पर बादलों के छाने के बाद रविवार के रोज बारिश की बौछारों के आसार है।

10 दिसंबर के बाद बढ़ेगा कोहरा और ठंड
ऊंचे इलाकों में 8 से 10 दिसंबर तक बर्फबारी और बारिश के बाद असर मैदानों तक भी आएगा। इस अवधि में इन इलाकों में बर्फबारी के बाद पैदा होने वाली शीतलहर नार्थ वैस्टरली हवाओं के साथ मैदानों तक आएगी। इसके प्रभाव में 10 दिसंबर के बाद मैदानों में तापमान में गिरावट की वजह से ठंड के साथ कोहरा भी बढ़ेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *