• Tue. Jan 27th, 2026

22 से 25 नवंबर तक रेल निर्णय, पंजाब की कई ट्रेनों पर असर

जालंधर 22 नवंबर 2025: श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में श्रद्धालुओं की सुविधा तथा अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए श्री आनंदपुर साहिब के लिए आरक्षित विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। उक्त ट्रेनें 22 से 25 नवंबर तक संचालित की जाएगी। इस क्रम में अमृतसर से श्री आनंदपुर साहिब के बीच 04574/04573 को संचालन होगा। 

यह ट्रेन 22, 23,24 एवं 25 नवंबर को चलाई जाएगी। इसमें स्लीपर तथा जनरल कोच शामिल होंगे। अमृतसर से सुबह 9.50 बजे चलने वाली उक्त ट्रेन 10.20 पर ब्यास, 10.55 जालंधर सिटी, 12.10 लुधियाना, 2.10 मोरिंडा, 2.25 रूपनगर व 3.40 पर श्री आनंदपुर साहिब पहुंचेगी। वापसी में श्री आनंदपुर साहिब से 5 बजे ट्रेन चलेगी और 5.30 पर रूपनगर, 6 बजे मोरिंडा, 8.28 पर लुधियाना व 10.35 पर जालंधर सिटी जबकि 11.10 पर ब्यास व रात 12.10 पर अमृतसर पहुंचेगी। अधिकारियों ने बताया कि बठिंडा से श्री आनंदपुर साहिब के बीच 04572/04571 का संचालन होगा। 

यह ट्रेन भी 22,23, 24 और 25 नवंबर को चलेगी। वहीं ट्रेनों की देरी के क्रम में आज 14617 जनसेवा जालंधर के अपने निर्धारित समय दोपहर 3.06 से लगभग डेढ़ घंटा लेट रहते हुए साढ़े 6 बजे के करीब सिटी स्टेशन पर पहुंची। अमृतसर एक्सप्रैस 11057 व 14673 शहीद एक्सप्रैस 12715 करीब 2 घंटे देरी से पहुंची। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *