मुंबई 15 जनवरी 2026 : मुंबई महानगरपालिका चुनाव (BMC Election 2026) की प्रक्रिया में विवाद के केंद्र में आए प्रिंटिंग ऑक्ज़िलरी डिस्प्ले यूनिट (PADU) मशीन को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने अपना स्पष्टीकरण दिया है। आयोग ने साफ किया है कि मतगणना के दौरान यदि किसी तरह की तकनीकी समस्या आती है, तो केवल अपवादात्मक परिस्थितियों में ही इस मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) द्वारा निर्मित ईवीएम में तकनीकी खराबी आने पर PADU मशीन के जरिए नतीजे देखने की सुविधा उपलब्ध है। हालांकि, निर्वाचन आयोग ने बुधवार को स्पष्ट किया कि PADU का सामान्य या व्यापक उपयोग नहीं किया जाएगा।
PADU को लेकर राजनीतिक दलों ने आपत्ति जताते हुए आरोप लगाया है कि इस अतिरिक्त प्रणाली की जानकारी ऐन मौके पर दी गई। इस पर आयोग का कहना है कि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को इसकी जानकारी पहले ही दी जा चुकी थी।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की ईवीएम मशीनें केवल मुंबई महानगरपालिका चुनाव के लिए इस्तेमाल की जा रही हैं। ये मशीनें भारत निर्वाचन आयोग की हैं और ‘M3A’ श्रेणी की हैं। आयोग के निर्देशों के अनुसार, इनमें पड़े वोटों की गिनती कंट्रोल यूनिट (CU) को बैलेट यूनिट (BU) से जोड़कर ही की जानी चाहिए। केवल तकनीकी दिक्कत आने पर ही बेहद अपवादात्मक स्थिति में PADU का उपयोग किया जा सकता है।
मुंबई महानगरपालिका चुनाव के लिए कुल 140 PADU मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं। PADU के उपयोग को लेकर पहले ही महापालिका प्रशासन की ओर से राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को इसका प्रात्यक्षिक (डेमो) भी दिखाया जा चुका है।
इस बीच, PADU प्रणाली को लाने पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने बुधवार को तीखी नाराज़गी जाहिर की। उन्होंने सवाल उठाया कि यह मशीन आखिर है क्या, निर्वाचन आयोग ने इसे सार्वजनिक रूप से किसी को क्यों नहीं दिखाया और इसमें किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होगी, इसकी गारंटी कौन देगा।
वहीं, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बुधवार को राज ठाकरे के शिवतीर्थ निवास पर परिवार सहित मुलाकात की। इसके बाद दोनों ठाकरे भाई अपने परिवार के सदस्यों के साथ मुंबादेवी मंदिर के लिए रवाना हुए। इस दौरान रश्मि ठाकरे, शर्मिला ठाकरे, जयवंती ठाकरे, आदित्य, अमित, उर्वशी के साथ सांसद संजय राऊत, अरविंद सावंत और मनसे नेता बाला नांदगांवकर भी मौजूद रहे।
