• Fri. Dec 5th, 2025

रानियां विधानसभा की Re-Counting रोकी, कांग्रेस प्रत्याशी असंतुष्ट

सिरसा 9 जनवरी 2025 : सिरसा कि रानियां विधानसभा की चुनावी रीकाउंटिंग को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी सर्व मित्र ने एतराज जताया और उसे बीच में ही रोक दिया है। इसके चलते रीकाउंटिंग पूरी नहीं हो पाई है। 

मैं इस प्रक्रिया से संतुस्ट नहीं हूंः सर्व मित्र कम्बोज

मात्र एक EVM और VVPT के मिलान के बाद ही  कांग्रेस प्रत्याशी सर्व मित्र कम्बोज ने कहा कि मैं इस प्रक्रिया से संतुस्ट नहीं हूं। सरकार की मिलीभगत से ये रीकाउंटिंग हो रही है। इसके साथ सर्व मित्र ने  दोबारा कोर्ट में जाने का ऐलान किया है।

13 जनवरी तक होनी थी रिकाउंटिंग

बता दें आज से रानियां विधानसभा क्षेत्र के नौ बूथों पर रिकाउंटिंग शुरू हुई थी, जोकि 13 जनवरी तक चलती। यह रिकाउंटिंग सिरसा के ट्रैफिक पार्क के नजदीक वेयरहाउस में होगी। काउंटिंग सेंटर इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला पहुंच चुके है। रीकाउंटिंग कांग्रेस उमीदवार सर्व मित्र की शिकायत पर चल रही है। कांग्रेस प्रत्याशी सर्वमित्र कंबोज के द्वारा जिला चुनाव आयोग से कई बूथों पर दोबारा से गणना करवाने की मांग की थी। उनकी इस मांग को जिला चुनाव आयोग से स्वीकृति मिल गई है। कांग्रेस प्रत्याशी सर्व मित्र कंबोज ने बताया कि कुछ बूथों के वोटों में गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए ईवीएम की दोबारा जांच करवाने की चुनाव आयोग से मांग की थी। इसको लेकर चुनाव आयोग ने निर्धारित की गई फीस भी जमा करवाई थी। इसके बाद मंगलवार को जिला प्रशासन से नोटिस मिला।

इसी नोटिस के आधार पर 9 से 13 फरवरी तक रानियां के 9 बूथों की काउंटिंग करवाई जाएगी। इसको लेकर प्रशासन की ओर से अधिकारिक तौर पर कांग्रेस प्रत्याशी व अन्य प्रत्याशियों को पत्र जारी किया गया है। इस सीट पर इनेलो प्रत्याशी अर्जुन चौटाला ने कांग्रेस प्रत्याशी सर्वमित्र कंबोज को 4191 मतों से हराया था। 

नोटिस में लिखा है कि अपील करने वाले उम्मीदवार सर्वमित्र कंबोज और जीतकर विधायक बने INLD नेता अर्जुन चौटाला के साथ अन्य पार्टियों व निर्दलीय लड़े उम्मीदवार भी प्रोसेस की चेकिंग के समय मौजूद रहें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *