पंजाब 23 अगस्त 2024 : पंजाब के नए बने राज्यपाल व चंडीगढ़ प्रशासक को लेकर अहम खबर सामने आई है। गर्वनर गुलाबचंद कटारिया की गत दिन वीरवार अचानक से तबीयत खराब हो गई । जानकारी के अनुसार उनकी छाती में दर्द हुआ और डॉक्टर को चेकअप के लिए बुलाया तो उनका बी.पी. बढ़ा हुआ था तो डॉक्टर ने अस्पताल ले जाने की सलाह दी जिसके चलते उन्हें तुरंत उदयपुर के एम.बी. अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उन्हें आई.सी.यू. में रखा गया। सुबह रिपोर्ट जांच करने के बाद सब कुछ नार्मल आया और उनकी तबीयत में सुधार दिखाई दिया जिसके चलते उन्हें सुबह ही अस्पताल से छुट्टी दे दी गई ।
