लुधियाना 05 मार्च 2025 : पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल द्वारा बुड्ढा नाले को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए शुरू किए गए अभियान के तहत आज लुधियाना पहुंच रहे हैं। इससे पहले वे 25 जनवरी को बुड्ढा नाला को प्रदूषण मुक्त करने के लिए चलाए जा रहे अभियान की समीक्षा करने यहां आए थे।
दरअसल, बुड्ढा नाले का केमिकल युक्त पानी सतलुज के जरिए मालवा और राजस्थान तक जानलेवा बीमारियों का कारण बन रहा है। गुलाब चंद कटारिया भी राजस्थान से हैं, इसलिए वे इस समस्या को काफी गंभीरता से ले रहे हैं। उन्होंने इससे पहले भी बुड्ढा नाले की समस्या के संबंध में बैठक करने के लिए सभी अधिकारियों को दो-तीन बार चंडीगढ़ बुलाया था। अब वे यह देखने आ रहे हैं कि समस्या में कितना सुधार हुआ है।
