• Fri. Dec 5th, 2025

ड्रग केस में 10 साल से फरार पंजाबी सिंगर गिरफ्तार, NCB की बड़ी कार्रवाई

पंजाब 07 अगस्त 2025 : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग्स के खिलाफ अपनी मुहिम में एक बड़ी सफलता हासिल की है। एजेंसी ने 36 किलो अफीम की तस्करी के एक पुराने मामले में 10 साल से फरार चल रहे आरोपी और मशहूर पंजाबी सिंगर जगीर सिंह उर्फ बाज सरन को गिरफ्तार कर लिया है।

हरियाणा के सिरसा का रहने वाला जगीर सिंह, जिसे ‘बाज’ नाम से भी जाना जाता है, 2016 में एक ड्रग्स केस में पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। उस समय उसके खिलाफ 36 किलो 150 ग्राम अफीम की तस्करी का मामला दर्ज किया गया था।

फरार होने के बाद जगीर सिंह ने अपना नाम और पहचान बदलकर सोशल मीडिया पर एक गायक के रूप में नई शुरुआत की। उसने अलग-अलग नामों से गाने बनाकर यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपलोड किए। उसके गानों को लाखों लोगों ने देखा और सुना, जिससे वह एक लोकप्रिय कलाकार बन गया। उसकी नई पहचान के चलते किसी को उस पर शक नहीं हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *