6 अक्टूबर 2024 : अजनाला के नजदीकी गांव रोखे से रोजी रोटी की तलाश में ऑस्ट्रेलिया गए एक गुरसिख युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक युवक के परिजनों ने बताया कि उनका बेटा भगवंत सिंह 2 साल पहले अपनी पत्नी के साथ ऑस्ट्रेलिया गया था।
आज सुबह जब भगवंत सिंह अपनी ट्रॉली पर जा रहा था तो रास्ते में अचानक ट्रॉली एक पेड़ से टकरा गई और ट्रॉली में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि पूरा ट्राला जलकर खाक हो गया, जिससे भगवंत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
