• Tue. Jan 27th, 2026

Punjab Weather Update: मौसम विभाग ने 2 नवंबर तक के लिए जारी किया बड़ा पूर्वानुमान

पंजाब 30 अक्टूबर 2025 : पंजाब के मौसम में बदलाव आना शुरू हो गया है। ठंड ने धीरे-धीरे दस्तक देनी शुरू कर दी है। वहीं मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए बड़ी भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार आज से लेकर 2 नवंबर तक पंजाब में मौसम पूरी तरह साफ और शुष्क रहेगा। राज्य में बारिश की कोई संभावना नहीं है।

PunjabKesari

मौसम विभाग ने आज से 2 नवंबर तक की जानकारी साझा की है, जिसमें पूरे सप्ताह मौसम साफ रहने के आसार बताए गए हैं। 2 नवंबर के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और ठंड में और बढ़ोतरी होगी। विभाग के अनुसार इस सप्ताह अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा। हालांकि इसके बाद ठंड बढ़ने की संभावना है। इसके अलावा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव आ सकता है। वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए बुलेटिन के मुताबिक जालंधर में सबसे खराब एयर क्वालिटी इंडेक्स 209 दर्ज किया गया। खन्ना का एयर क्वालिटी इंडेक्स 190, लुधियाना का 125 और मंडी गोबिंदगढ़ का 186 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *