• Wed. Jan 28th, 2026

Punjab: शहर में 3 घंटे पानी की सप्लाई बंद, नगर निगम का फैसला

लुधियाना 03 सितंबर 2025 भारी बारिश के बाद बुड्ढे नाले व सतलुज दरिया के ओवरफ्लो होने की वजह से पैदा हुए बाढ़ के हालात के मद्देनजर जहां जिला प्रशासन द्वारा डाइंग इंडस्ट्री को बंद कर दिया गया है, वहीं नगर निगम ने वाटर सप्लाई में 3 घंटे की कटौती करने का फैसला किया गया है। यहां बताना उचित होगा कि सीवरेज का पानी डिस्पोजल, पंपिंग स्टेशन व एस.टी.पी. से होते हुए बुड्ढे नाले में गिरने के बाद सतलुज दरिया में ही जा रहा है। लेकिन भारी बारिश के बाद सतलुज उफान पर होने की वजह से बुड्ढा नाला ओवरफ्लो हो गया है।

इसके चलते बुड्ढे नाले के साथ लगते एरिया में गन्दा पानी जमा होने के अलावा डिस्पोजल, पंपिंग स्टेशन व एस.टी.पी. की वर्किंग प्रभावित होने से शहर के सभी हिस्सों में बरसाती पानी की निकासी न होने की समस्या आ रही है। इस हालात से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा नगर निगम की सिफारिश पर करीब 200 एम.एल.डी. पानी छोड़ने वाले डाइंग यूनिटों को हालात सामान्य होने तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं।

इसके अलावा नगर निगम द्वारा सीवरेज, डिस्पोजल, पंपिंग स्टेशन व एस.टी.पी. से लेकर बुड्ढे नाले पर लोड कम करने के लिए वाटर सप्लाई में 3 घंटे की कटौती करने का फैसला किया गया है, जिसकी पुष्टि चीफ इंजीनियर रविन्द्र गर्ग ने की है। उन्होंने बताया कि वाटर सप्लाई में कटौती करने का फैसला दोपहर और शाम की 2 शिफ्टों में लागू किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *