• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब: फैक्ट्री में मिला अज्ञात शव, पुलिस जांच में जुटी

कोटकपूरा 6 जनवरी 2025 : स्थानीय जलालेआना रोड पर एक बेअबाद फैक्ट्री से करीब 25 वर्षीय एक अज्ञात नौजवान का शव बरामद हुआ है। इस मामले की सूचना मिलने के बाद थाना सिटी कोटकपूरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार दोपहर के समय लोगों ने देखा कि जलालेआना रोड पर चर्च के सामने एक सुनसान फैक्ट्री में युवक का शव पड़ा हुआ है जिसकी सूचना थाना सिटी कोटकपूरा पुलिस को दी गई।

इस मामले में इलाके के पार्षद महावीर कुमार का कहना है कि इस बेअबाद फैक्ट्री में पहले भी कई मौते हो चुकी हैं क्योंकि यहां अक्सर नशेडियों का आना-जाना रहता है। इस मामले में थाना सिटी के ए.एस.आई. इकबाल सिंह ने बताया कि फिलहाल मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है और उसके पास से कोई दस्तावेज भी बरामद नहीं हुआ है। उसकी पहचान कराने की कोशिश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *