• Fri. Dec 5th, 2025

सीएम भगवंत मान के मामा के घर में चोरी, 17 तोले सोना और नकदी चुराई, पुलिस जांच में जुटी

 11 अगस्त 2024 : शनिवार मध्यरात्रि उपरांत सुनाम के खड़ियाल रोड पर गांव शहीद ऊधम सिंह नगर में गांव के पूर्व सरपंच व मुख्यमंत्री भगवंत मान के मामा के घर से चोर 17-18 तोला सोने के गहने व करीब सवा लाख रुपये की नकदी चोरी करके फरार हो गए।

चोरों ने करीब दो घंटे घर के भीतर रहकर हर अलमारी व संदूक को खंगाला, लेकिन गहरी नींद में सो रहे परिवार को भनक तक नहीं लगी। चोरों के घर से निकल जाने के बाद परिवार को पता चला तो तुरंत ही पुलिस को सूचना दी गई।

जानकारी देते हुए शहीद ऊधम नगर निवासी पूर्व सरपंच व सीएम के मामा गुरजंट सिंह ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ रात को घर के अंदर सो रहे थे।

12 बजे रात में घुसे चोर

तीन व्यक्ति खिड़की की ग्रिल का सरिया तोड़कर घर में अंदर दाखिल हुए जो घर की अलमारियों व संदूक का ताला तोड़ कर उसमें रखा 17-18 तोला सोने के गहने व कुछ चांदी के जेवर, अलग-अलग जगह रखे करीब सवा लाख रुपये चोरी कर के ले गए।

उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के मुताबिक चोर रात 12 बजकर तीन मिनट पर घर में घुसे व दो बजे के बाद बाहर निकले।

जांच में जुटी पुलिस

करीब दो घंटे तक चोरों ने घर के भीतर रहकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि रात करीब साढ़े तीन बजे उनकी आंख खुली तो वह कमरे से बाहर निकले, तो उन्होंने घर में कपड़े बिखरे हुए देखे।

इसके बाद आसपास के पड़ोसियों को बुलाया। पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई व पड़ताल शुरू कर दी गई है।

क्या बोले सीएम मान के मामा

गुरजंट सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान उनकी बुआ हरपाल कौर के बेटे हैं। मुख्यमंत्री स्वयं सुनाम की कई सार्वजनिक रैलियों में इस परिवार का जिक्र करते रहे हैं।

एसएचओ पुलिस सिटी सुनाम प्रतीक जिंदल ने कहा कि जब पुलिस को इस चोरी की घटना के बारे में पता चला तो पुलिस टीम द्वारा तुरंत ही तफ्तीश शुरू कर दी गई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। चोरों को जल्द ही काबू कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा की किसी शरारती तत्व को नही बख्शा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *