पंजाब 10 फरवरी 2025 सर्दी के मौसम में पंजाब समेत देशभर के लगभग सभी राज्यों में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया था, लेकिन अब ताजा आदेशों के बीच कुछ राज्यों में एक बार फिर स्कूल खुलने और बंद होने के समय में बदलाव किया गया है। जिसके चलते अब स्कूली विद्यार्थियों को पूर्व निर्धारित समय से पहले ही स्कूल जाना होगा, यानि बदले हुए समय के अनुसार ही स्कूल पहुंचना अनिवार्य होगा। वहीं राज्य में कई निजी स्कूल अभी भी सुबह 9 बजे से खुल रहे हैं।
वहीं आपको बता दें कि राज्य के स्कूलों में श्री गुरु रविदास जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में 12 फरवरी को अवकाश घोषित किया गया है। इसके साथ ही 11 फरवरी को जालंधर जिले में होने वाली शोभा यात्रा के चलते जिले के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। इस दिन सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे। इस प्रकार, जालंधर जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल 11 और 12 फरवरी को बंद रहेंगे
जालंधर के डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने लोगों की धार्मिक भावनाओं तथा स्कूल-कॉलेजों के विद्यार्थियों की सुविधा व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जालंधर जिले की सीमा में सभी सरकारी व गैर-सरकारी स्कूलों व कॉलेजों में 11 फरवरी को अवकाश घोषित किया है। उपायुक्त ने आदेशों में कहा कि यह आदेश उन स्कूलों व कॉलेजों की संबंधित कक्षाओं पर लागू नहीं होंगे, जहां उक्त तिथि को बोर्ड व विश्वविद्यालय की परीक्षाएं निर्धारित हैं।
