• Fri. Dec 5th, 2025

Punjab: स्कूली बच्चों पर मंडराया खतरा! सुबह 6 से रात 10 बजे तक लगी रोक के बावजूद…

नूरपुरबेदी 17 अक्टूबर 2025 सरकार या प्रशासन लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चाहे रोजाना नए प्रतिबंध के आदेश जारी करता है, लेकिन देखा गया है कि ये आदेश सिर्फ़ दस्तावेजों के श्रृंगार बनकर ही रह जाते हैं। जिससे पीड़ित लोगों का गुस्सा 7वें आसमान पर पहुंच जाता है जिसे बाद में प्रशासन के लिए नियंत्रित करना मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही एक उदाहरण हिमाचल प्रदेश की सीमा को जोड़ने वाले क्षेत्र में खस्ताहाल 11 किलोमीटर लंबे काहनपुर खूही-भंगल मार्ग से देखने को मिलता है। जिस पर जिला प्रशासन रूपनगर ने कुछ सप्ताह पहले सुबह 6 से रात 10 बजे तक दिन के समय ओवरलोड वाहनों के गुजरने पर ‘नो एंट्री’ के लिखित आदेश जारी किए थे, लेकिन आदेशों की अवहेलना करते हुए उक्त सड़क पर भारी वाहनों का गुजरना बेरोकटोक जारी है, जो आम राहगीरों और स्कूली बच्चों के लिए खतरे का संकेत है।

सड़क पर उड़ती धूल लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी
उक्त सड़क की लंबे समय से जर्जर हालत अभी तक नहीं सुधरी है और इस पर बसे दर्जनों गांवों के सैकड़ों लोगों का जीवन नर्क बन गया है। सड़क से हर दिन उड़ती धूल लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। इस बारे में उनका कहना है कि दुर्दशा का शिकार इस मार्ग से उड़ती धूल उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल रही है, वहीं बीमार नागरिकों का जीवन और भी दूभर हो गया है।

राजनीतिक संरक्षण में माफिया अपना गोरखधंधा जारी रखे हुए है : संयोजक गौरव राणा
पंजाब मोर्चा के संयोजक गौरव राणा ने कहा कि उक्त क्षेत्र में किसी भी खनन साइट की अनुमति नहीं है और 24 फुट चौड़ा मार्ग केवल 5 टन के वाहनों के लिए मंजूर है। हालांकि, माफिया राजनीतिक संरक्षण में अपनी गतिविधियां जारी रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगर इस प्रवृत्ति को नहीं रोका गया, तो प्रशासन और सरकार के लिए लोगों के गुस्से को नियंत्रित करना मुश्किल हो जाएगा।

प्रतिबंधित कलवां-नूरपुरबेदी-रूपनगर मुख्य मार्ग पर भी भारी वाहनों का आवागमन जारी
प्रशासन ने जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली एक अन्य महत्वपूर्ण सड़क, कलवां-नूरपुरबेदी-रूपनगर मुख्य मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं, लेकिन इसके बावजूद टिप्पर और अन्य भारी वाहन चालक इस सड़क से बेरोकटोक गुजर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन के संज्ञान में आया है कि रूपनगर जिले में चल रहे खनन में शामिल बड़ी संख्या में ओवरलोड टिप्पर इसी सड़क से गुजरते हैं और पूर्व में कई दुर्घटनाएं होने से कानून व्यवस्था भी प्रभावित हुई है। जिसके चलते लोगों की मांग पर इस सड़क पर ओवरलोड टिप्परों के चलने पर प्रतिबंध लगाया जाए और तब तक ओवरलोड टिप्परों व अन्य वाहनों को दूसरे पचरंडा मोड़-श्री आनंदपुर साहिब मार्ग से गुजरना सुनिश्चित किया जाए। उक्त सड़क पर 2 पुलिस चौकियों के अलावा नूरपुरबेदी में एक पुलिस थाना भी स्थित है। लेकिन पुलिस की नजरों से बचकर भारी वाहनों का गुजरना यह दर्शाता है कि इन आदेशों को लागू करने में लापरवाही बरती जा रही है।

कर्मचारियों को प्रतिबंध के आदेशों काे सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं : थाना प्रमुख
इस संबंध में, थाना प्रमुख नूरपुरबेदी इंस्पैक्टर सुनील कुमार ने बताया कि देर शाम नूरपुरबेदी पुलिस ने ऐसे भारी वाहनों के चालकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मियों को जिला प्रशासन द्वारा जारी प्रतिबंध के आदेशों काे सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं अगामी दिनों में कानून की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कोई ढील नहीं बरती जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *