पंजाब 03 जून 2025 : पंजाब के मौसम को लेकर अहम खबर सामने आ रही है। दरअसल, मौसम विभाग के अनुसार 3 जून के लिए राज्य के 16 जिलों में यैलो व कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।
इसके अन्तर्गत मध्यम से तेज बारिश होने के आसार बने हुए हैं। बॉर्डर जिले मानसा, बठिंडा, मुक्तसर व फाजिल्का में ऑरेंज अलर्ट रहेगा जबकि दोआबा के कुछ हिस्सों में यैलो अलर्ट बताया गया है। वहीं माझा बैल्ट में भी यैलो अलर्ट जबकि कुछ इलाकों में मौसम सामान्य रहने के आसार हैं।
वहीं तापमान में गिरावट का सिलसिला मंगलवार के बाद थमना हुआ नजर आएगा और गर्मी बढ़ने से परेशानी पैदा होगी है। अनुमान के मुताबिक बुधवार से गर्मी का प्रोकप तेज होता नजर आएगा और तापमान 40 डिग्री से ऊपर जाने की संभावना बनी हुई है। बता दें कि गत शाम को अंधेरी के बाद बारिश ने गर्मी से राहत दिलाने का काम किया। रूक-रूक को 2-3 बार बारिश होने के चलते तापमान में गिरावट दर्ज हुई है, वहीं बारिश के चलते राहगीरों को अपने गंतव्य तक जाने में दिक्कतें पेश आईं।
