खन्ना 03 नवंबर 2025 : पंजाब के खन्ना क्षेत्र में कल बिजली कट लगने की सूचना है। इस बारे पी.एस.पी.सी.एल. अधिकारी ने जानकारी देते बताया कि 3 नवंबर को ” फ्रैंडज़ कालोनी फीडर” 66 केवी खन्ना सबस्टेशन प्रातःकाल 10:00 से शाम 5: 00 बजे तक बंद रहेगा, जिसके साथ बुल्लेपुर रोड, न्यू खन्ना सिटी कालोनी, बुल्लेपुर फार्म हाऊस, सैलीब्रेशन बाज़ार, पी.वी.आर. सिनेमा, प्रिस्टाईन माल, फ्रैंड्ज़ कालोनी के इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
