• Wed. Jan 28th, 2026

गर्मियों के दौरान पंजाब पावरकॉम ने जारी किए कड़े आदेश, जानें पूरी खबर

लुधियाना 27 मई 2025 : पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर जगदेव सिंह हांस द्वारा सोमवार को डिप्टी चीफ इंजीनियर ईस्ट सर्कल सुरजीत सिंह डिप्टी चीफ इंजीनियर वेस्ट कुलविंदर सिंह सहित लुधियाना शहर से संबंधित विभिन्न 9 डिविजनों के सभी एक्सियन साहिबानो एवं पावर कॉम विभाग के ठेकेदारों की एक अहम मीटिंग बुलाई गई l

मीटिंग दौरान चीफ इंजीनियर जगदेव सिंह हांस ने अधिकारियों एवं विभाग से संबंधित सभी ठेकेदारों को साफ लफ्जों में निर्देश दिए है कि शहर भर में बिजली की शिकायतों के निवारण संबंधी अधिक से अधिक नए कर्मचारी तैनात किए जाए ताकि  शहर वासियों को बिजली संबंधी किसी भी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े l उन्होंने कहा भयानक गर्मी के सीजन के बीच गत शनिवार को लुधियाना में भीषण आंधी तूफान और तेज रफ्तार बरसात के रूप में बरपे कुदरत के कहर ने बड़ी तबाही मचाई है ऐसे में शहर के अधिकतर इलाकों में बिजली की सप्लाई गुल होने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है उन्होंने कहा सी.एच.बी ठेका कर्मचारियों द्वारा पिछले कई दिनों से जारी हड़ताल के चलते शहर वासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा और ऐसी सभी शिकायतों का जड़ से निवारण करने के लिए पावर कॉम विभाग के अधिकारियों एवं संबंधित ठेकेदारों को नए कर्मचारी रखने के निर्देश जारी किए गए हैं ताकि हड़ताल पर चल रहे कर्मचारियों की कही पर भी कोई कमी महसूस हो सके l

मिडिया संवाददाता के साथ बातचीत करते हुए चीफ इंजीनियर जगदेव सिंह हांस ने कहा कि ठेका कर्मचारियों द्वारा आए दिन हड़ताल करके शहर वासियों को परेशान किया जा रहा है जिस किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है l उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा अपने रेगुलर कर्मचारी एवं अधिकारियों के मार्फत लोगों की बिजली संबंधी समस्याओं का निवारण किया जा रहा है और शहर वासियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी  उन्होंने कहा कि शहर में जल्द ही ठेका कर्मचारियों कर्मचारियों की नई टीम गठित कर बिजली संबंधी सभी समस्याओं का जड़ से निपटारा किया जाएगा जिसके लिए विभागीय अधिकारियों एवं ठेकेदारों को निर्देश जारी कर दिया गया है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *