लुधियाना 30 नवंबर 2025: पक्खोवाल रोड स्थित बाथ केसल पैलेस में हुई गैंगवार की घटना के बाद पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने रविवार सुबह अपनी कोठी में प्रेसवार्ता कर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में 8 युवकों को नामजद करते हुए करीब दो दर्जन के आसपास युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनमें से 6 आरोपियों को पुलिस पहले ही काबू कर चुकी है।
सीपी शर्मा ने साफ शब्दों में कहा कि फायरिंग करने वाले किसी गैंग के सदस्य नहीं, बल्कि “मामूली बदमाश” हैं जो वर्चस्व की लड़ाई में टकराते हैं और शहर का माहौल खराब करते हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसी गुंडागर्दी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कमिश्नर ने यह भी स्पष्ट किया कि पैलेस मैनेजमेंट और बदमाशों को निमंत्रण देने वालों पर भी केस दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण में लापरवाही या मिलीभगत पाए जाने पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
