• Fri. Dec 5th, 2025

अढ़ाई साल की गुरफतेह मामले में पंजाब पुलिस का बड़ा खुलासा

लुधियाना 16 नवम्बर 2024 : सी.एम.सी. चौक, 6वीं पातशाही गुरद्वारे के निकट स्थित इलाके में रहने वाले एक दम्पति की अढ़ाई साल की बच्ची के लापता होने के मामले में थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस ने नया खुलासा किया है। हालांकि पुलिस ने 3 घंटे में बच्ची को ढूंढ निकाला था परंतु बच्ची थाना डिवीजन नंबर 5 के इलाके गुरदेव नगर स्थित पार्क में कैसी पहुंची, यह बात पहेली बनी हुई थी। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि सगी चाची ने ही बच्ची गुरफतेह को घर से किडनैप किया था। पुलिस ने आरोपी चाची कुलजीत कौर को गिरफ्तार कर लिया है।

थाना प्रभारी अमृतपाल शर्मा ने बताया कि बच्ची की सगी चाची कुलजीत कौर शुक्रवार दोपहर को एक्टिवा पर बच्ची को काले कपड़े में लपेटकर घर से निकली और उसे थाना डिवीजन नंबर 5 के इलाके गुरदेव नगर स्थित पार्क में छोड़ दिया। पुलिस ने घर के आसपास के अलावा कई इलाकों के सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगाली तो कुलजीत कौर की साजिश का पता चला। फिलहाल पुलिस ने कुलजीत कौर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। प्रभारी ने बताया कि कुलजीत कौर पुलिस को लगातार गुमराह कर रही है। फिलहाल की जांच में पता चला है कि नफरत के कारण कुलजीत कौर ने वारदात को अंजाम दिया है। उसका रिमांड हासिल किया गया है जिसदौरान नफरत की वजह का खुलासा होगा। याद रहे गत दोपहर को थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस को अढ़ाई साल की बच्ची के किडनैप होने की सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ-पैर फूल गए थे।

चाची की हरकत से पूरा परिवार सदमे में
जतिन्द्र
 बड़ा और कुलविन्द्र छोटा दोनों सगे भाई हैं। कुलजीत कौर की शादी कुलविन्द्र से हुई हैं और उसके 2 बच्चे हैं। लापता हुई बच्ची गुरफतेह का पिता जतिन्दर सहित पूरा परिवार गहरे सदमे में है कि कुलजीत कौर ने आखिर क्यों ऐसा कदम उठाया। जिससे कि गुरफतेह की जान पर बन आई। परिवार इस बात पर अभी भी पूरी तरह से यकीन नहीं कर पा पहा है कि वारदात को अंजाम देन वाली और कोई नही गुरफतेह की सगी चाची कुलजीत कौर है। इलाका पुलिस ने गुरफतेह के पिता जतिन्दर सिंह के बयान पर कुलजीत कौर के खिलाफ बी.एन.एस. की धारा-140(3) के तहत केस दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *