4 अगस्त 2024: यहां बठिंडा-श्री मुक्तसर साहिब हाईवे पर पंजाब पुलिस की एक गाड़ी भयानक हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे के दौरान गाड़ी में सवार कांस्टेबल नवजोत सिंह की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक पंजाब पुलिस की एक गाड़ी पेड़ से टकराकर पूरी तरह चकनाचूर हो गई और कांस्टेबल नवजोत सिंह की मौत हो गई।
यह हादसा उस वक्त हुआ जब नवजोत सिंह देर देर रात श्री मुक्तसर साहिब से एक पुलिसकर्मी को छोड़कर लौट रहे थे। यह भी कहा जा रहा है कि पुलिस की गाड़ी तेज रफ्तार में थी। इसी दौरान यह भयानक हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुटी हुई है।
