फिरोजपुर 20 अक्टूबर 2025 : अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए फिरोजपुर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान 200 लीटर अल्कोहल बरामद की है जबकि अल्कोहल बेच रहे 4 आरोपी पुलिस को देखकर वहां से फरार हो गए।
यह जानकारी देते हुए डी.एस.पी. सिटी फिरोजपुर सुखविंदर सिंह ने बताया कि ए.एस.आई. सुरजीत सिंह ओर राजवीर सिंह एक्साइज इंस्पैक्टर गश्त कर रहे थे तो ए.एस.आई सुरजीत सिंह को यह गुप्त सूचना मिली कि सुखविंदर सिंह, सुखप्रीत सिंह उर्फ सुखा, अमरीक सिंह और आत्मा सिंह उर्फ आडू अल्कोहल से शराब तैयार करके आगे बेचते हैं जो गांव झुग्गे निहंगा वाले के एरिया में एक दरगाह के पास इस समय अल्कोहल से तैयार हुई हुई शराब बेच रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इस सूचना के आधार पर तुरंत थाना सदर फिरोजपुर की पुलिस और एक्साइज विभाग की टीम द्वारा बताई गई जगह पर छापामारी की गई जहां पर पुलिस को 200 लीटर अल्कोहल मिली। उन्होंने बताया कि नामजद आरोपियों के खिलाफ थाना सदर फिरोजपुर में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और फरार हुए नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए कार्यवाही की जा रही है ।
