पंजाब 30 सितम्बर 2024 : कनाडा से एक बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार रेडियो रेड एफ.एम. कैलगरी के न्यूज एडिटर ऋषि नागर पर हमला हुआ है। रियो बैंक्वेट हॉल से मीटिंग से बाहर निकलते समय कुछ अज्ञात युवकों ने ऋषि नागर पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में उन्हें कुछ चोटें भी आई हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी है। हमलावर की पहचान हो गई है। पुलिस ने हमलावर पर चार्ज लगाए है या नहीं इस संबंध में अभी पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि खालिस्तानियों द्वारा उन पर हमला किया गया है।
सिख समुदाय के सदस्यों ने एक बयान जारी कर कहा कि वह इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं। यह हमला विचारों और मीडिया की आजादी पर हमला है। इसे किसी भी सभ्य समाज में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि वह कैलगरी पुलिस और अलबर्टा सरकार से मांग करते हैं कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। हमारे समाज में ऐसा हिंसक घटनाएं पिछले कुछ समय से आम होती जा रही हैं। पिछले हफ्ते ही कुछ युवकों द्वारा स्थानीय कारोबारियों से फिरौती लेने का मामला सामने आया था। इस संबंध में गुरुद्वारा दशमेश कल्चर सेंटर में इकट्ठा हुए आम लोगों ने इस संबंध में चिंता प्रकट की है। सिख समुदाय के सदस्यों ने कहा कि वह पूरे समुदाय और सभी संस्थानों को ऐसी हिंसक कार्रवाई के खिलाफ खुल कर आगे आने की अपील करते हैं।
