नाभा 08 दिसंबर 2025 : नाभा ब्लॉक के गांव मैहस में स्थित शमशेर भारत गैस एजैंसी पर अचानक हुए धमाके से इलाके में दहशत फैल गई। एजैंसी के गोदाम के साथ लगते कमरे में रखे सिलैंडरों में अचानक आग लग गई, जिसके कारण जोरदार धमाका हुआ और कमरे की पूरी छत नीचे गिर गई। धमाका इतना जबरदस्त था कि सिलेंडर टूटकर टुकड़ों में बिखर गए और आस-पास काफी दूर तक उनके टुकड़े दिखाई दिए। धमाके की आवाज सुनते ही नजदीकी गांवों के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और तुरंत फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी।
बताया जा रहा है कि कमरे की छत गिरने से करीब चार लोग, जो वहां मजदूरी का काम कर रहे थे, नीचे दब गए और गंभीर रूप से झुलस गए। गनीमत रही कि साथ वाले बड़े गोदाम में दर्जनों सिलैंडर रखे हुए थे और अगर आग वहां पहुंच जाती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने समय रहते पहुंचकर आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार 4 लोग गंभीर रूप से झुलस गए जिनमें से 2 को पटियाला रैफर कर दिया गया है, जबकि बाकी 2 का इलाज नाभा के सरकारी अस्पताल में चल रहा है। स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड कर्मियों ने बताया कि धमाका बहुत तेज था और विस्फोट हुए सिलैंडर के टुकड़े काफी दूर तक गिरे। उनका कहना था कि यदि समय रहते आग पर काबू न पाया जाता तो भारी नुकसान हो सकता था।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कमरे में रखे एक सिलैंडर में अचानक आग लग गई, लेकिन यह कैसे लगी इसका कारण पता नहीं चल पाया। उनमें से कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घायल व्यक्तियों के परिजनों ने कहा कि उन्हें हादसे की जानकारी फोन पर मिली, जिसके बाद वे तुरंत अस्पताल पहुंचे। उनके परिवार के सदस्य गंभीर रूप से जल चुके हैं और उन्हें पटियाला रेफर किया जा रहा है।
