अमृतसर 22 नवंबर 2025 : पंजाब में औद्योगिक विकास को नई रफ़्तार देने के उद्देश्य से पंजाब के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री संजीव अरोड़ा ने शनिवार को 19वें पंजाब इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो— पॉइटैक्स2025—का आधिकारिक लोगो जारी किया। पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (PHDCCI) द्वारा आयोजित यह मेगा ट्रेड एक्सपो 4 से 8 दिसंबर तक अमृतसर में आयोजित होगा, जिसमें पंजाब सरकार होस्ट स्टेट की भूमिका निभाएगी।
उत्तर भारत के प्रमुख इंटीग्रेटेड ट्रेड फेयर के रूप में पहचान बना चुका पॉइटैक्स अब उद्योग, नवोन्मेष, उद्यमिता और वैश्विक साझेदारी का केंद्र बन रहा है।
लोगो लॉन्च कार्यक्रम में उद्योग विभाग के प्रशासनिक सचिव IAS के.के. यादव, निदेशक उद्योग सुरभि मलिक IAS, पंजाब इन्फोटेक के एमडी IAS जसप्रीत सिंह, PHDCCI पंजाब के चेयर करण गिल्होत्रा और सीनियर रीजनल डायरेक्टर भारती सूद मौजूद रहे।
कार्यक्रम में बोलते हुए उद्योग मंत्री संजीव अरोड़ा ने कहा कि पॉइटैक्स ने वर्षों से पंजाब के औद्योगिक माहौल को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने बताया कि यह एक्सपो उद्योगों की वृद्धि, व्यापार में सहजता और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को प्रोत्साहित करने वाला एक प्रभावी मंच बन चुका है, जिसकी वजह से विभिन्न सेक्टरों की सहभागिता लगातार बढ़ रही है।
PHDCCI पंजाब के चेयर करण गिल्होत्रा ने जानकारी दी कि पॉइटैक्स- 2025 में 600 से अधिक एग्ज़िबिटर, चार देशों के प्रतिनिधिमंडल और छह भारतीय राज्यों की भागीदारी होगी। इस वर्ष चार लाख से अधिक विज़िटर्स के आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि एक्सपो का उद्देश्य सभी स्तरों के व्यवसायों के लिए मजबूत B2B और B2C अवसर उपलब्ध कराना है।
उद्योग विभाग के प्रशासनिक सचिव IAS के.के. यादव ने कहा कि पॉइटैक्स ने पंजाब को निवेश और उद्यमिता के अनुकूल गंतव्य के रूप में स्थापित करने में अहम योगदान दिया है। वहीं भारती सूद ने पंजाब सरकार के सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि अमृतसर में आयोजित होने जा रहा पॉइटैक्स -2025 एक ऊर्जावान और ग्रोथ-ड्रिवन ट्रेड एक्सपो के रूप में सभी प्रतिभागियों और आगंतुकों का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
