अमृतसर 05 दिसंबर 2025 : अंतर्राष्ट्रीय श्री गुरु रामदास एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट के यात्री उस समय गुस्से में आ गए जब उन्हें 9 घंटे इंतजार के बाद भी 9 घंटे फ्लाइट का अता-पता न चला। उधर, देर शाम तक कई उड़ानों के लेट होने की सूचना भी मिल रही है।
विश्वसनीय सूत्रों का कहना है कि एयरलाइन कंपनी के चालक दल के सदस्य अर्थात पायलट अपनी निरंतर लंबी ड्यूटी के कारण परेशान हैं। इसके लिए वह कई बार मांग भी कर चुके हैं की रैस्ट न होने के कारण उन्हें मुश्किलें आ रही हैं। इसमें एक और कारण भी बताया जा रहा है की विमानन कंपनियों के पास क्रू-मेंबर्स की कमी है, जिसके कारण उड़ानों में बाधा आ रही है। बताया जा रहा है कि इसी कारण कई फ्लाइटें लेट हो रही हैं, वहीं दूसरी तरफ पता चला है कि महाराष्ट्र के कई हवाई अड्डों पर दर्जनों की संख्या में उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं।
