• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब: इमीग्रेशन संचालक पर पुलिस का शिकंजा, गंभीर आरोप दर्ज

मोगा  29 नवम्बर 2024 : चौंक शेखां वाला मोगा निवासी निखिल बांसल को वर्क परमिट के आधार पर ऑस्ट्रेलिया भेजने का झांसा देकर ट्रैवल एजैंट द्वारा 3 लाख 30 हजार रुपए की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने जांच के बाद थाना सिटी साऊथ मोगा में कथित आरोपी इमीग्रेशन संचालक धर्मेन्द्र सिंह निवासी आर्य स्कूल मोगा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।

इस संबंधी जानकारी देते थाना सिटी साऊथ के प्रभारी इंस्पैक्टर गुलजिन्द्र सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक मोगा को दिए शिकायत पत्र में निखिल बांसल ने कहा कि वह विदेश जाने का चाहवान था, जिस पर मैं अपने दोस्त हरजोत सिंह उर्फ जोता निवासी स्टेडियम रोड मोगा के साथ बातचीत की, तो उसने मुझे कहा कि वह धर्मेन्द्र सिंह उर्फ जोर्डन को जानता है?। इस दौरान जो उसका दोस्त है तथा जो जगराओं में अलासकन एजूकेशन नाम पर इमीग्रेशसन का काम करता है, वह तुझे वर्क परमिट के आधार पर ऑस्ट्रेलिया भेज देगा, जिस पर हमने उसके साथ बातचीत की।

तो इमीग्रेशन संचालक एजेंट धर्मेन्द्र सिंह जोर्डन ने कहा कि 15 लाख रुपए खर्चा आएगा, वह पहले भी कई व्यक्तियों को विदेश भेज चुका है, जिस पर मैंने उनकी बातों में आ गया तथा अपने सारे दस्तावेजों के अलावा 3 लाख 30 हजार रुपए धर्मेन्द्र सिंह के खाते में 28 मई 2024 को ट्रांसफर कर दिए। उसने मुझे कहा कि बाकी 11 लाख 70 हजार रुपए वीजा लगने के बादलूंगा, लेकिन उसने मुझे न तो ऑस्ट्रेलिया भेजा तथा न ही मेरे पैसे वापस किए। मैं कई बार उसके साथ संपर्क करने का प्रयत्न किया, तो वह मुझे नहीं मिला तथा जब मैं जगराओं जाकर उसके इमीग्रेशन सैंटर की जांच की, तो पता लगा कि वहां उसका कोई दफ्तर नहीं मिला तथा यह भी पता लगा कि ऑस्ट्रेलिया गवर्नमेंट द्वारा कोई भी वर्क परमिट नहीं दिया जा रहा।

जांच समय यह भी पता लगा कि हरजोत सिंह द्वारा भी ऑस्ट्रेलिया में जॉब करने संबंधी कथित ट्रैवल एजैंट को अपने दस्तावेज देने के अलावा उसके खाते में अलग-अलग तारीखों में अढ़ाई लाख ट्रांसफर किए गए थे। इस तरह एजेंट धर्मेन्द्र सिंह जोर्डन द्वारा हरजोत सिंह के साथ भी विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी की गई है।

जांच अधिकारी ने कहा कि यदि जांच दौरान हरजोत सिंह के खिलाफ कोई ठोस बात सामने आती है, तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जांच उपरांत शिकायतकर्ता के आरोप सही पाए जाने पर इमीग्रेशन संचालक धर्मेन्द्र सिंह उर्फ जोर्डन निवासी आर्य स्कूल मोगा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला थाना सिटी साऊथ में मामला दर्ज किया गया है और कथित आरोपी की गिरफ्तारी बाकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *