पंजाब 31 अगस्त 2025 : गुरु नानक देव जी के ज्येष्ठ पुत्र बाबा श्री चंद जी महाराज का 531वां प्रकाश पर्व सोमवार 1 सितंबर को मनाया जा रहा है। इस संबंध में पठानकोट जिला प्रशासन ने स्थानीय अवकाश की घोषणा की है। पठानकोट के उपायुक्त ने इसके लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके अनुसार सोमवार को जिले के सरकारी और अर्ध-सरकारी कार्यालयों के अलावा सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। इसके अलावा यह आदेश उन स्कूलों और कॉलेजों पर लागू नहीं होगा जहां बोर्ड/विश्वविद्यालय परीक्षाएं/प्रैक्टिकल परीक्षाएं होनी हैं।
इस अवसर पर, पंजाब सरकार ने राज्य में आरक्षित अवकाश की घोषणा की है। यहां यह स्पष्ट करना जरूरी है कि 1 सितंबर गजटेड अवकाश नहीं, बल्कि आरक्षित अवकाश है। इस कारण, इस दिन सरकारी कार्यालय, स्कूल और कॉलेज हमेशा की तरह खुले रहेंगे। हालांकि, जहां आवश्यक हो या जहां प्रशासनिक स्वीकृति हो, कर्मचारी इस आरक्षित अवकाश का उपयोग कर सकेंगे। बाबा श्री चंद जी की जयंती आध्यात्मिकता, सेवा और त्याग की प्रेरणा देने वाला एक पवित्र दिन है, जिसे भक्तजन बड़ी श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाते हैं।
