• Thu. Jan 29th, 2026

Punjab: घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाके में दहशत का माहौल

अमृतसर 20 अगस्त 2024 : भगवान वाल्मीकि मजहबी सिख धर्म समाज के मुख्य संचालक प्रदीप गब्बर के घर पर 2 अज्ञात युवकों द्वारा गोलियां चलाने से इलाके में दहशत का माहौल है।

गौरतलब है कि प्रदीप गब्बर को पहले भी कई बार उनके मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं, परंतु पुलिस द्वारा अभी तक कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई। आदि वाल्मीकि अंबेडकर महापंचायत के मुख्य संचालक सुमित काली ने बताया कि बटाला रोड स्थित राजिंद्र नगर में प्रदीप गब्बर के घर पर 2 अज्ञात युवकों ने देर रात गोलियां चला दीं, जिससे पूरे इलाके में लोग सहमे हुए हैं। गब्बर को विगत में मिली जान से मारने की धमकियों पर अगर पुलिस समय पर कार्रवाई करती तो आज उनके घर पर गोलियां न चलतीं।

उन्होंने पुलिस कमिश्नर से मांग की कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जल्द गिरफ्तारी करें, ताकि यह पता चल सके की प्रदीप गब्बर का कौन जानी दुश्मन बना हुआ है। इस अवसर पर प्रदीप गब्बर, मनजीत सिंह रसूलपुरा, रामेश कुमार, शमा पहलवान, सुनीता कौर आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *