• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब: GST विभाग ने स्क्रैप के 40 ट्रक ज़ब्त किए

लुधियाना 28 नवम्बर 2024 : राज्य GST विभाग के मोबाइल विंग ने गुप्त जानकारी पर कार्रवाई करते हुए, मंडी गोबिंदगढ़ से स्क्रैप से लदे हुए लगभग 40 ट्रकों को पकड कर ज़ब्त किया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक चालक मौके पर बिल/ बिल्टी प्रस्तुत नहीं कर सके, जिसके चलते अधिकारियों ने 40 ट्रकों को कब्जे में ले लिया और जांच आरंभ कर दी। यह कार्रवाई एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट पंजाब जसकरन सिंह बराड़ के दिशा निर्देशों पर की गई, जबकि ट्रकों की जांच के दौरान जसकरन सिंह बराड़ ने खुद मौके पर मौजूद रहे कर अधिकारियों का नेतृत्व किया। इस दौरान भठिंडा, फाजिल्का, जालंधर व लुधियाना के लगभग 8 से 10 स्टेट टैक्स ऑफिसर की टीमें ने कार्रवाई को अंजाम दिया। 

जानकारी के अनुसार पकड़े गए ट्रको में वर्धमान आदर्श इस्पात प्राइवेट लिमिटेड, बस्सी अलॉयज, जोगिंद्रा कास्टिंग, चोपड़ा अलॉयज, लार्ड महावीर इंडस्ट्रीज इत्यादी कंपनी के बताए जा रहे हैं। इसकी जांच अभी की जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर विभाग ने एक जाल बिछाया और ट्रकों को पकड़ लिया गया। बता दिया जाए कि प्रत्येक  ट्रक में लगभग 8 से 10 लाख रुपए का टैक्स और पनेल्टी मिलने की सम्भावना है। विभाग को अच्छे राजस्व रिकवरी होने की उम्मीद है। विभाग ने यह माल पकड़ कर इन्वेस्टीगेट करना आरम्भ कर दिया है। यदि इस मॉल के सही दस्तावेज विभाग को नहीं मिले तो विभाग इनसे बनता टैक्स और पेनल्टी वसूला जाएगा। इस कार्यवाई से महानगर के कुछ कारोबारियों में डर का माहौल भी है। क्योकि सूत्रों से पता चला है कि इस कार्यवाई से महानगर के कुछ बड़े घरो का माल भी पकड़ा गया है, जिन कंपनियों का मॉल है, विभाग उन कंपनियों से भी वेरिफिकेशन करेगा।    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *