• Fri. Dec 5th, 2025

त्योहारों पर पंजाब सरकार का व्यापारियों को तोहफा, GST विभाग नहीं करेगा ‘रेड’

 26 अक्टूबर 2024 : त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार ने व्यापारियों को तोहफा देते हुए बड़ी घोषणा की है। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने जीएसटी को लेकर कमिश्नर को निर्देश जारी कर दिए हैं।

उन्होंने निर्देश जारी करते हुए कहा कि त्योहारी सीजन में व्यापारियों को परेशान न किया जाए। उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन में जी.एस.टी. किसी भी व्यापारी पर अधिकारियों द्वारा कोई छापेमारी नहीं की जायेगी। उन्होंने एक हेल्पलाइन नंबर जारी कर व्यापारियों से कहा कि अगर उन्हें अधिकारियों द्वारा परेशान किया जाता है तो वे टोल फ्री नंबर- 0175-2225192, 2921005 पर कॉल करके शिकायत कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर इस दौरान कोई भी अधिकारी व्यापारियों को परेशान करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *