• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब सरकार का डिफॉल्टरों को लेकर राहत भरा फैसला

जालंधर 24 जुलाई 2025 : पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई वन टाइम सेटलमेंट (ओ.टी.एस.) स्कीम के तहत प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टर्स को बड़ी रहत दो गई है। इस स्कीम के अंतर्गत जालंधर नगर निगम ने अब तक 10 करोड़ रुपए का प्रॉपर्टी टैक्स इकट्ठा कर लिया है। निगम द्वारा यह राशि शहर में लगाए गए विशेष कैंपों के माध्यम से एकत्रित की गई है।

प्रॉपर्टी टैक्स विभाग ने शहर के चार प्रमुख स्थानों पर विशेष कैंप लगाकर टैक्स वसूली की प्रक्रिया चलाई जिससे बड़ी संख्या में लोगों ने लाभ उठाया। इस योजना का उद्देश्य अधिक से अधिक डिफॉल्टर्स को राहत प्रदान करना और रेवेन्यू में बढ़ोतरी करना है। निगम के सुपरिटेंडेंट महीप सरीन, राजीव ऋषि और भूपेंद्र सिंह बडिंग ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत डिफॉल्टर्स को केवल मूल टैक्स राशि ही जमा करनी है। उन्हें व्याज और पेनल्टी से पूरी तरह छूट दी गई है। 

यह छूट 31 जुलाई तक लागू रहेगी। इसके बाद, जिन लोगों ने टैक्स जमा नहीं कराया होगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि वे इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं और समय रहते अपना बकाया टैक्स जमा कर दें ताकि बाद में किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *