संगरूर 18 नवम्बर 2024 : पंजाब सरकार ने छात्रों के लिए एक बड़ा फैसला किया है, जिससे छात्रों में खुशी की लहर है। दरअसल, पंजाब सरकार के रोजगार सृजन, कौशल विकास और प्रशिक्षण विभाग के निर्देशों के अनुसार जिला संगरूर के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए शिक्षा विभाग के सहयोग से एक मास काउंसलिंग कार्यक्रम तैयार किया गया है। इस संबंध में, संगरूर के जिला रोजगार सृजन, कौशल विकास और प्रशिक्षण अधिकारी सिम्पी सिंगला ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत, जिले के सभी हाई सरकारी सीनियर सकेंडरी स्कूल व स्कूल ऑफ एमीनॉस के विद्यार्थियों को करियर काउंसलिंग व मार्गदर्शन मुहैया करवाई जाती है।
उन्होंने कहा कि करियर काउंसलिंग के दौरान विद्यार्थियों को उच्च अध्ययन, प्रतियोगी परीक्षाओं, प्रवेश परीक्षाओं, सेना भर्ती, कौशल विकास प्रशिक्षण और स्व-रोजगार के अवसरों के बारे में जानकारी मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक विभिन्न शिक्षा ब्लाकों के 13 विद्यालयों के 1444 छात्र-छात्राओं को सामूहिक काउंसलिंग के तहत करियर काउंसलिंग एवं मार्गदर्शन प्रदान किया जा चुका है।
